सहारनपुर, अगस्त 28 -- ऑपरेशन सवेरा यानी नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर के तहत कोतवाली गंगोह पुलिस ने दो अलग-अलग गिरोह के तीन मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 50 लाख कीमत की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर इमरान पुत्र यामीन उर्फ यासीन व इस्लाम पुत्र कमरुदीन निवासी मैनपुरा और तेजपाल पुत्र रामधन निवासी ग्राम शकरपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। मैनपुरा निवासी स्मैक तस्करों का काफी लम्बा अपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ थाना गंगोह में दर्जन भर से ज्यादा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें दर्ज है। इनके पास से 500 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराज्जीय बाजार में 50 लाख से अधिक है। पूछताछ में आरोपियों ने पु...