सहारनपुर, जनवरी 31 -- सहारनपुर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबिक इनके तीन साथी फरार हो गए। आरोपियों के पास से 50 लाख कीमत की स्मैक, नकदी और इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई हैं। आरोपियों ने गिरोह बना रखा था। फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सूचना के आधार पर मोहल्ला नूरबस्ती में मकान पर छापा मारकर मुस्तफा, भूरा उर्फ रईस और नवाबो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6,140 हजार की नकदी, 415 ग्राम स्मैक और दो इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुए हैं। मकान मुस्तफा का है। आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी कर रहे थे। पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका साथी सोनू उर्फ शकील के अलावा गिरोह में नवाबो सहित छह लोग शामिल हैं। पहले मादक पदार्थ तस्करी का धंधा सोनू के घ...