प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रयागराज की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने शुक्रवार को एक महिला तस्कर को 50 लाख कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वह शहर में कई स्मैक बेचने वालों को सप्लाई करती थी। पुलिस का दावा है कि शातिर महिला ने अपना वीजा और पासपोर्ट भी बनवा लिया है। वह लाखों रुपये कमा कर विदेश भागने की जुगाड़ में थी। धूमनगंज पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जोन में एक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया गया है। प्रयागराज में इंस्पेक्टर अतुल सिंह को प्रभारी बनाया गया है। एएनटीएफ ने शुक्रवार को करेली निवासी बेबी फरजाना को गिरफ्तार किया। उसके पास से 505 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस की मानें तो इसकी इंटरनेशनल बाजार में कीमत 50 लाख रुपये है। महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक रिश्तेदा...