छपरा, मई 13 -- जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा पहुंचे। इस दौरान उन्होने परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही राज्य सरकार की तरफ से परिवार के लोगों को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख और राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख की राशि शामिल है। मुख्यमंत्री ने शहीद मो. इम्तियाज के बेटे को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि देश के लिए गर्व करने का समय है। गड़खा के इस लाल को सदियों तक याद रखा जायेगा। करीब 10 मिनट तक सीएम शहीद जवान के गांव नारायणपुर में रुके। मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार के मंत्री जमा खान ने बताया कि शहीद के परिवार की सभी मांगों को पूरा ...