पटना, मई 27 -- बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ की टीम ने पटना जिला के वांछित अपराधी मुकेश शर्मा को दीघा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त अपराधी द्वारा दीघा निवासी मरीन कैप्टन इमरान अली से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी और पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। उक्त अपराधी के विरुद्ध पटना जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं रंगदारी के कई कांड दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...