कानपुर, दिसम्बर 2 -- कल्याणपुर, संवाददाता। कल्याणपुर के विसायकपुर बांगर में बुजुर्ग से प्लॉट हड़पने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ 23 दिन पहले कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। नोएडा निवासी बुजुर्ग भाइयों विकास सचदेवा और विक्रम सचदेवा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, गिरिजा शंकर मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप यादव, भानू प्रताप सिंह, श्रीनाथ अग्रवाल और विमला अग्रवाल ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। आरोपियों ने उनके भवन निर्माण रोकते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर जान की धमकी दी। कल्याणपुर पुलिस ने नौ नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार देर रात ...