नवादा, सितम्बर 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 50 लाख की धोखाधड़ी, मारपीट व छिनतई मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 05 सितम्बर को दर्ज नगर थाना कांड संख्या-949/25 में उधार लिये गये 50 लाख रुपये नहीं लौटाने, इसके एवज में दिये गये 25-25 लाख के दोनों चेक के बाउंस होने व मारपीट-छिनतई के आरोप हैं। वादी सिरदला के इनरवाडीह के मूल निवासी व वर्तमान में मंगर बिगहा निवासी सत्येन्द्र प्रसाद का आरोप है कि अकबरपुर के सकरपुरा के मूल निवासी व वर्तमान में आदर्श सिटी निवासी अजय कुमार व उनकी पत्नी दीपा कुमारी को उनके द्वारा 50 लाख रुपये उधार दिये गये थे। परंतु उनके द्वारा निर्धारित समय पर राशि नहीं लौटायी गयी। इसके एवज में दिये गये दोनों चेक बाउंस हो गये। इसके बाद उन्हें वकील से नोटिस भेजी गयी। जिसके उपरांत अजय कुमार ने 25 जुलाई को कुछ ...