चंदौली, जुलाई 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने कस्बा में गुरुवार की सुबह 9 बजे 50 लाख का ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ बिहार न्यायालय सहित अन्य विभागों में नौकरी लगाने के नाम ठगी का आरोप है। इसके खिलाफ देवरापुर गांव निवासी मनीष यादव ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और कूट रचित सर्विस बुक जारी कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। क्षेत्र के देवरापुर गांव के मनीष यादव ने आरोप लगा था कि बिहार के सारण छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ छोटू उर्फ संतोष सिंह पुत्र कौशलेन्द्र सिंह के खिलाफ बिहार के न्यायालय सहित अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कराया था। वही 21 लाख नगद ल...