बदायूं, नवम्बर 2 -- क्षेत्र के गांव बगली नगर में 19-20 अक्तूबर की रात घर में हुई 50 लाख की चोरी के खुलासे पर पीड़ित ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित मोदप्रकाश पाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को पकड़कर जबरन चोरी का खुलासा कर दिया है। आरोपी ने भी खुद स्वीकार किया कि उसने उनके घर में नहीं, बल्कि सिविल लाइंस कोतवाली एक मेडिकल स्टोर में चोरी की थी। अब पीड़ित सही जांच की मांग कर रहा है। बगली नगर निवासी मोदप्रकाश पाल पुत्र चिंतामणि ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर पुलिस जांच की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बीती 19-20 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की तोड़कर नकदी समेत लगभग 50 लाख रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया था। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी औ...