नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। धोखाधड़ी कर नौकर के भाई के नाम पर कराया 50 लाख का बीमा हड़पने को दिल्ली के कपड़ा कारोबारी और उसके साथी ने गुरुवार को ब्रजघाट के श्मशान पर पुतले का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। इस दौरान शक होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर जांच की तो शव की जगह पुतला देखकर व्यापारी इधर-उधर की बातें करने लगा। जब सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी पर 50 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची थी। पुलिस को गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि दो युवक एक पुतले का दाहसंस्कार करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने जाकर जब जांच कराई तो सही में अर्थी पर एक प्लास्टिक का पुतला निकला। यह ...