नई दिल्ली, मार्च 17 -- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 47.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 52 हफ्ते के नए लो पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट एक अपडेट के बाद आई है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि रॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज ने उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ इनसॉल्वेंसी पिटीशन (दिवालिया याचिका) फाइल की है। पेमेंट डिफॉल्ट से जुड़ा है मामलारॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज ने इनसॉल्वेंसी पिटीशन नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु बेंच में सबमिट की है। रॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज (Rosmerta Digital Services), ओला की ऑपरेशनल क्रेडिटर है। रॉसमर्टा डि...