नई दिल्ली, अगस्त 23 -- Stock Split News: 50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Unison Metals Ltd के शेयरों बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा किया है। हालांकि, इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने अभी तक कोई रिकॉर्ड डेट तय नहीं किया है।10 हिस्सों में बंट रहा है स्टॉक Unison Metals Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। यह भी पढ़ें- पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, मिलेंगे 1 पर 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट तय2021 में बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने 2021 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 4 शेयर योग्य निवेशकों ...