नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Penny Stock: 50 रुपये से कम के शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 47.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आया है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर इसके मार्केट कैप से ज्यादा का था। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच साल में 38600 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 913 करोड़ रुपये का मिला है ऑर्डरहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Limited) को 913 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर इसके मार्केट कैप से ज्यादा का है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को 866 करोड़ रुपये था। हजूर ...