नई दिल्ली, जुलाई 18 -- One Point One Solutions share: अगले सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को स्मॉलकैप कंपनी- वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल, कंपनी ने एक रणनीतिक अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण की घोषणा की है। इस अधिग्रहण की खबर के बाद अब शेयर में हलचल की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 50.12 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 49.50 रुपये तक आ गई थी।अधिग्रहण की डिटेल बीपीएम (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी-वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने कहा है कि वह सिंगापुर स्थित आईटीएनिटी प्राइवेट लिमिटेड का 7.6 मिलियन डॉलर के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण करेगी। यह कदम आईटीक्यूब सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के हालिया अधिग्रहण के बाद, कंपनी द्वारा अपनी वैश...