गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर में पशु तस्कर नाबालिग लड़कों से प्रतिबंधित पशुओं की चोरी करा रहे हैं। समय-समय इसका खुलासा होता रहा है। मंगलवार को भी मवेशी चोरी कर ले जाते रंगेहाथ नाबालिग लड़के के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा हुआ है। दरअसल, दिन के उजाले में ही शहर के चिरैयाघाट रोड स्थित एक खटाल से मवेशी चोरी कर ले जाते रंगेहाथ एक नाबालिग लड़का को पकड़ा गया है। लड़का को पकड़ने के बाद नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़ा गया नाबालिग लड़का नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला का निवासी है। पकड़े गये लड़के ने पूछताछ में बताया है कि वह मवेशी की चोरी करने के बाद उसे कुरैशी मोहल्ला निवासी मो शकुर कुरैशी और मिराज कुरैशी के पास पहुंचाना था। इसके लिए उसे 50 रुपए देने की बात उन लोगों ने कहा था। इस संबंध में चिरैयाघाट रोड निवासी अशो...