गिरडीह, सितम्बर 2 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा के मुंडराडीह गांव में चाकू घोंप कर भतीजा की नृशंस हत्या करने के आरोपी मकसूद अंसारी को बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने रविवार रात्रि लगभग ढाई बजे असगंधो जंगल से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष उसने अपना जुर्म को भी कबूल कर लिया। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। अनाउल अंसारी की हत्या केवल 50 रुपए के लिए कर दिए जाने की खबर है। हालांकि इस सिलसिले में मृतक अनाउल अंसारी के पिता जमाल अंसारी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अधार पर थाना कांड संख्या 130/2025 की धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में मकसूद सहित पांच लोगों को नामजद और दो अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है। इसमें मुंडराड...