पाकुड़, नवम्बर 22 -- महेशपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में शनिवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गोद लिए गए प्रखंड के विभिन्न गांवों के 50 यक्ष्मा मरीजों के बीच प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने पोषण किट का वितरण किया। इस संबंध में डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा गोद लिए गए प्रत्येक यक्ष्मा मरीजों को प्रति माह पोषण किट का वितरण किया गया। चिकित्सक ने मरीजों को पोषण संबंधी सलाह दी और उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही ससमय दवा का सेवन करने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया। इस अभियान के तहत मरीजों को संतुलित आहार प्रदान करने पर जोर दि...