गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड में शनिवार को रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव एवं मेधा अलंकरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल रहे। कक्षा 10वीं और 12वीं की 50 मेधावी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को गार्गी, सावित्री जैसी प्राचीन नारियों एवं आधुनिक वीरांगनाओं की प्रेरणादायक कहानियों से संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र रहे। अध्यक्षता डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। आचार्याओं और प्रधानाचार्या को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या रश्मि ...