मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। चित्रांश खेल व सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल व सांस्कृति महोत्सव रविवार को जिला स्कूल किलकारी भवन सभागार में संपन्न हो गया। कराटे इवेंट के 35 किलो भार कैटेगरी में आद्या सिंह प्रथम, कृतिका दूसरे स्थान पर रही। वहीं, 45 किलो भार कैटेगरी में अर्पिता प्रथम, डॉली दूसरे स्थान पर रही, जबकि वीमेंस 50 मीटर दौड़ में विनिता प्रथम, किरण कुमारी द्वितीय व सुमन झा तृतीय स्थान पर रही। वीमेंस शॉटपुट इवेंट में सुमन प्रथम व विनीता द्वितीय स्थान पर रही। मंजू को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं कैरम सब-जूनियर ब्वॉयज में शिवम प्रथम, आशीष द्वितीश्, गर्ल्स अंडर-16 कैरम में माही प्रथम, सगुन दूसरे तथा पेटिंग में लक्मी प्रथम व मान्या दूसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि डॉ. एके दास, डॉ. गौरव वर्मा, पंकज वसं...