रामपुर, दिसम्बर 6 -- न्याय पंचायत लालपुर में शुक्रवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एआरपी राशि सक्सेना एवं प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं, ये बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करते हैं। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उत्कृष्ट मंच मिलता है। प्रतियोगिता में 50 मी. दौड़ बालक वर्ग में आदर्श और बालिका वर्ग में मुन्तहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में यूपीएस अहमदाबाद खो खो प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक एवं बालिका वर्ग में मड़ैयान मदारी खो खो प्रतियोगिता जूनियर स्तर में अहमदाबाद बालक एवं बाल...