चम्पावत, सितम्बर 29 -- लोहाघाट। बाराकोट में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हुई। पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से खेल भावना का परिचय देने को कहा। बाराकोट के वन पंचायत खेल मैदान में उप शिक्षा अधिकारी कमल भट्ट की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने किया। प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर की दौड़ में लक्ष्य, दीपक, दीपांशु, वंशिका,राधिका, कृतिका विजेता बनीं। सौ मीटर में मोहन, प्रतीक , नैतिक, गुंजन, पूजा, माया, 200 मीटर में लक्ष्य, आशीष, दिव्यांक, वंशिका, गुंजन,पूजा, 400 मीटर में मनोज, भूपाल,दिव्यांक, गुंजन, प्रिया, आकांक्षा विजेता बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...