गाजीपुर, नवम्बर 20 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी प्रांगण में बुधवार को आयोजित 72वीं न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्षेत्र के 153 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। खो-खो, लंबी दौड़ सहित विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रंजीत कुमार (पीसी हरपुर) ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं 50 मीटर बालिका वर्ग में अंशिका (भुसावल चक) ने स्वर्ण हासिल किया। 100 मीटर और 400 मीटर दोनों ही प्रतियोगिताओं में रामयश (सीएस देवरिया) ने स्वर्ण जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया। विजेता छात्र-छात्राओं को विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि सभी बच्चों ने अपने खेल कौशल से क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। संचालन...