गाजीपुर, नवम्बर 18 -- देवकली( गाजीपुर)। क्षेत्र के हथौड़ी स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल पर न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि बीईओ राजीव यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में बड़ेपुर उप्रावि के रोहित व बालिका वर्ग में सईचना के प्रावि की शालू प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 600 मीटर दौड़ में उप्रावि स्तर पर बालिका वर्ग में हथौड़ी की बिट्टू सोनकर, बालक वर्ग में भी उसी स्कूल के सचिन ने, कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर पचरासी व बालिका वर्ग में हथौड़ी की टीम ने जीत हासिल की। ...