जहानाबाद, जुलाई 23 -- अबतक सर्वेक्षण में योग्य पाये गये 437 लाभार्थियों को दिया गया है पर्चा शेष लाभार्थियों को 15 अगस्त से पूर्व पर्चा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा अभियान बसेरा-2 के अन्तर्गत सर्वेक्षित वासभूमि विहिन महादलित परिवारों के बीच पर्चा वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियान बसेरा-2 के तहत पर्चा वितरण सरकार के महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना के तहत सरकार द्वारा भूमि महैया कराने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में लगभग 50 लाभार्थियों को वासगीत पर्चा दिया गया। सर्वेक्षण के दौरान कुल योग्य पाये गये लाभार्थियों की संख्या 504 थी, जिनमें से 437 लाभार्थियों को पर्चा दिया जा चुका है। डॉ अम्बेडर समग्र सेवा अभियान के तहत कुल 194 योग्य लाभार्थियों में से 78 लाभार्थियों को पर्चा दिया गय...