कन्नौज, फरवरी 28 -- कन्नौज, संवाददाता। सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया जिला कचहरी शाखा में हुये करोड़ो के केसीसी लोन घोटाले में आरोपित शाखा प्रबंधकों ने न सिंर्फ कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 158 किसानों की जमीन को बढ़ा कर दर्शाया था, बल्कि भूमि हीन किसानों के भी क्रेडिट कार्ड बना कर बारह करोड़ उन्तालिस लाख का लोन बांट दिया था। कुल मिलाकर 50 भूमिहीन किसानों को काश्तकार दर्शाया गया और उनके नाम पर लाखों का लोन स्वीकृत कर दिया गया। कई वर्षों से चल रही विभागीय जांच के बाद परत दर परत खुलती गई और गबन का मामला उजागर हो गया। जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने आरोपित प्रबन्धकों व पैनल अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शाखा प्रबंधक जिला मुख्यालय पर सरायमीरा स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा जिला कचहरी में विगत 2013 से 2017 के दौरान तैनात रहे शाखा प्रबन्धक ...