अररिया, दिसम्बर 18 -- पलासी, (ए.सं.)। पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ कलियागंज बाजार स्थित एक मटन दुकान के पीछे झोपड़ी से 50 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। हालांकि इस दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। इस मामले में अवर निरीक्षक सियाराम महतो के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है, जिसमें बलुआ कलियागंज वार्ड नंबर 13 के इफ्तेखार उर्फ गुड्डू व एहसान को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में सूचक बने अवर निरीक्षक सियाराम महतो ने उल्लेख किया है कि बुधवार शाम गश्ती के दौरान सूचना मिली कि बलुआ कलियागंज बाजार में मटन दुकान के पीछे झोपड़ी में उक्त नामजद कोडीनयुक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार करता है। सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ कलियागंज बाजार पहुंचने पर पुलिस वाहन देखकर इफ्तेखार व एहसान झोपड़ी से निकलकर भागने लगा, पुलिस टीम द्...