अमरोहा, मई 22 -- जिले में 50 बैंक सखियों के चयन के लिए गुरुवार को विकास भवन में हुई लिखित परीक्षा में 87 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली महिला अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, 30 नंबर का साक्षात्कार होगा। पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 112 बैंकों में बैंक सखी का चयन होना हैं। 61 बैंक सखियों का पूर्व में ही चयन हो चुका है, अब 50 बैंक सखियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। 50 बैंक सखियों के पदों पर कुल 123 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 87 महिला अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुई हैं। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर बैंक सखी पद पर महिलाओं का चयन किया जाएगा। चयनित महिलाओं को चार हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...