पाकुड़, अक्टूबर 13 -- परिवार कल्याण विभाग झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निर्मित 50 बेड वाले प्रीफेब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने सोमवार को पूरे अस्पताल का घूम-घूम कर जायजा लिया। सीएस ने कहा कि बहुत जल्द ही उपायुक्त द्वारा इसका उद्घाटन कर इसे चालू कर दिया जाएगा। यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रीफेब्रिकेटेड तकनीक से निर्मित होने वाला यह अस्पताल न केवल कम समय में तैयार किया गया बल्कि अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं से सुसज्जित रहेगा। इस अस्पताल के बन जाने से प्रखंड ही नहीं बल्कि आसपास के क्ष...