किशनगंज, फरवरी 28 -- ठाकुरगंज। करोड़ों की लागत से ठाकुरगंज उच्च विद्यालय में बना अल्पसंख्यक छात्रावास अपने उद्देश्य को पूरा करने में पूरी तरह विफल है। वर्ष 2016 में शुरू हुए इस अल्पसंख्यक छात्रावास में 2024 तक बड़ी मुश्किल से दो से ढाई दर्जन विद्यार्थी ही इसका लाभ उठा पाए हैं। अल्पसंख्यक छात्रावास 2017 में बन कर तैयार हुआ। पर वर्ष 2017 में इस 50 बेड वाले अल्पसंख्यक छात्रावास में 4 विद्यार्थी वर्ष 2018 में 4 विद्यार्थी वर्ष 2019 में 5 विद्यार्थी वर्ष 2020 और 2021 में लॉकडाउन रहने की वजह से विद्यार्थी उपलब्ध नहीं हो पाए। वहीं वर्ष 2022 में 5 और लगभग यही हाल वर्ष 2023 और वर्ष 2024 का भी है। छात्रावास में तीनों मंजिल पर शौचालय की भी व्यवस्था कराई गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...