लखनऊ, नवम्बर 14 -- ग्रामीण क्षेत्रों में बने 50 बेड मातृ एवं शिशु इकाई (एमसीएच विंग) में जच्चा, बच्चा की भर्ती हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार इकाइयों में बेड उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इनमें काकोरी और गोसाईंगंज में डॉक्टर की तैनाती पूर्व में हो चुकी है। बाकी मैनपॉवर की मांग स्वास्थ्य विभाग से की गई है। अभी तक मैनपॉवर की उपलब्धता नहीं हो सकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मैनपॉवर की तैनाती भी कर दी जाएगी। गोसाईंगंज और काकोरी में 50 बेड, मलिहाबाद और मोहनलालगंज में 30 बेड की एमसीएच विंग बनाई गई। कोरोना से पहले काकोरी और गोसाईंगंज में 50-50 बेड की एमसीएच विंग बनाई गई थी। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए से भवन का निर्माण किया गया था। करीब एक साल पहले शासन की ओर से काकोरी और गोसाईंगंज में डॉक्टर की तैनाती कर दी गई थी। काकोरी सीएचसी में सात...