गढ़वा, सितम्बर 2 -- धुरकी, प्रतिनिधि। धुरकी स्थित मदरसे में 50 बेड का छात्रावास की मंजूरी मिली है। उसपर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन और गढ़वा जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्ला हक अंसारी के प्रति मदरसा दारुल उलूम गौसिया नूरिया में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक, शिक्षक व ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया है। मालूम हो कि छात्रावास निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही थी। स्थानीय लोगों की मांग पर मंत्री ने तीन करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड वाले छात्रावास निर्माण योजना को मंजूरी दे दी। वहीं ओबैदुल्ला हक ने कहा कि धुरकी जैसे सुदूरवर्ती प्रखंड में संचालित यह मदरसा छात्रों के लिए एकमात्र शिक्षण संस्थान है। छात्रावास निर्माण से यहां पढ़ने वाले बच्चों को सुविधा मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में यह मदरसा और आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने ...