कन्नौज, नवम्बर 22 -- कन्नौज, संवाददाता। परिवहन निगम की अनुबंधित बसों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात को चेकिंग के दौरान एक रोडवेज बस चालक को नशे में पकड़ने की घटना सामने आयी है। इसके साथ ही 50 चालान पेंडिंग भी पाए गए हैं। इस घटना में टीएसआई नें सीज कर बस को रिजर्व पुलिस लाइन में खड़ा करा दिया गया । रोडवेज की एक अनुबंधित बस स्टैंड से कुछ दूरी पर गलत तरीके से खड़ी होकर सवारियां भर रही थी। वहां मौजूद टीएसआई आफाक खान ने चालक को तुरंत बस हटाने के निर्देश दिए लेकिन चालक ने निर्देश को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद टीएसआई ने बस का रजिस्ट्रेशन नंबर एप पर डालकर चालान विवरण चेक किया तो मामला और गंभीर निकला। बस पर कुल 50 चालान पहले से पेंडिंग मिले। ये चालान विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़े थे। जिनमें प्रतिबंधित स्थान पर बस खड़ी...