कटिहार, फरवरी 13 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले के 50 कुख्यात व बदमाशों की कुंडली खंगालने में पुलिस जुट गई है। जो भी इनामी और अन्य किसी अपराधिक घटना, नशा के कारोबार में शामिल रहे हैं।वैसे लोगों की पहचान की जा रही है। पहचान किये गये आरोपियों की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया। इसके लिए संबंधित आरोपियों का चल और अचल संपत्तियों केे बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी। जानकारी संग्रह करने के बाद आरोपियों के पास से केवल जीवन यापन योग्य संपत्ति छोड़कर अन्य सभी संपत्ति को जब्त कर लिया जायेगा। इस दिशा में जिला पुलिस ने तैयारी शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि बदमाशों की आर्थिक स्थिति का आंकलन करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के टॉप टेन कुख्यात और अन्य मामले के आरोपियों की सूची तैयार करने का आदेश...