हापुड़, जून 28 -- जनपद हापुड़ में 50 बच्चों से कम संख्या वाले परिषदीय सरकारी स्कूलों की लिस्ट बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। उक्त स्कूलों के बच्चे दूसरे स्कूलों में समायोजित हो सकते हैं। जनपद हापुड़ में 498 परिषदीय सरकारी स्कूल हैं। इन स्कूलों में 100 से करीब ऐसे स्कूल हैं जिनमें छात्र संख्या कम है। अब शासन के आदेश पर जिले का बेसिक शिक्षा विभाग कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की लिस्ट बना रहा है। खासकर 50 बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलों का डाटा तैयार हो रहा है। इन स्कूलों के बच्चे दूसरे स्कूलों में समायोजित हो सकते हैं। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की लिस्ट बनाई जा रही है। बाल वाटिकाएं बनाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...