रामगढ़, अगस्त 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा, बरकाकाना, पतरातू, हजारीबाग सहित रामगढ़ कैंट के 50 विद्यार्थियों और छह शिक्षकों का पंजाब रेजिमेंट सेंटर का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने गैलरी संग्रहालय, इको पार्क, इनडोर शूटिंग रेंज तथा वार मेमोरियल का अवलोकन किया। शैक्षणिक भ्रमण ने उन्हें इतिहास, संस्कृति, पर्यावरण, अनुशासन और देशभक्ति का समृद्ध अनुभव प्रदान किया। जहाँ संग्रहालय और पार्क ने उनके ज्ञान और जागरूकता को बढ़ाया। वहीं शूटिंग रेंज और वार मेमोरियल ने उनमें प्रेरणा तथा राष्ट्र की विरासत पर गर्व की भावना का संचार किया। यह पहल न केवल उनके कक्षाओं से परे सीखने के अनुभव को सशक्त बनाती है, बल्कि उनके मन में जिम्मेदारी, श्रद्धा और राष्ट्रीय गौरव जैसे मूल्यों की स्थायी छाप भी छोड़ती है।

हिंदी ...