मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 50 फीसदी सीट पर ही अनुकंपा नियुक्ति की बाध्यता खत्म कर दी गई है। विद्यालय लिपिक और परिचारी नियुक्ति के मामले में यह निर्देश दिया गया है। अनुकंपा अभ्यर्थी अधिक हुए तो 100 फीसदी सीट पर भी इनकी नियुक्ति की जाएगी। अनुकंपा नियुक्ति पर रोक हटने के साथ ही इनके लिए नए पद का भी सृजन किया गया है। इससे बड़ी संख्या में पिछले पांच साल से नौकरी की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों की रोजगार पाने की उम्मीद जग गई है। पुरानी रिक्ति के साथ ही अपग्रेड स्कूल में भी विद्यालय लिपिक का पद दिया गया है। जिले में अपग्रेड हाईस्कूलों के लिए 305 पद मिले हैं। इसके अलावा राजकीयकृत और प्रोजेक्ट स्कूलों में भी साल 2020 से लेकर दिसंबर 2024 की रिक्ति जोड़ी जाएगी। इससे पहले 2019 तक की ही रिक्ति पर 2021 में अनुकंपा पर बहाली की गई थी...