महाराजगंज, अप्रैल 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जायद फसल बुआई के दौरान मोटा अनाज पैदा कराने के लिए कृषि विभाग के जिम्मेदारों ने किसानों को जागरूक करना शुरू किया है। इसके लिए कृषि विभाग किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी के बीज उपलब्ध करा रहा है। किसानों को राजकीय कृषि भंडार से बीज मिलेगा। लेकिन खरीदारी के समय पूरा पैसा देना पड़ेगा। सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से खाते में पहुंचेगी। किसानों को मक्का, ज्वार,बाजरा, सांवा, कोदा, मडुआ, रागी की खेती कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कृषि विभाग ने मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत जायद फसल बुआई के दौरान अधिक से अधिक किसानों से मक्का की खेती कराने के लिए पूरे जिले में 300 से अधिक कर्मचारियों को लगाया है। ये कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर गोष्ठी आदि के माध्यम से किसानों को नवीनतम तकनीकी जानका...