गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भाइयों तक राखी समय से पहुंचे इस मामले में डाक विभाग की भागीदारी 50 फीसदी से अधिक रही है। लेकिन इस साल एडवांस सॉफ्टवेयर 2.0 के अपडेट होने के साथ सर्वर डाउन होने से राखी भेजने को लेकर डाक विभाग की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी राखी की भी डाक विभाग डिलीवरी नहीं कर सका है। पिंक कलर में मंगाई गई 10 रुपये कीमत का स्पेशल लिफाफा 25 फीसदी भी नहीं बिका है। डाक विभाग में लांच किए गए 2.0 नाम के नये सॉफ्टवेयर में अपडेट फेल आने के कारण डाक की सेवाएं प्रभावित हो रही है। ऐसे में बहनों द्वारा भाई को भेजी जा रही राखी में देरी हो रही है। राखी के पार्सल बुकिंग के अलग काउंटर खोलने के दावे के बीच सॉफ्टवेयर बहुत धीमा चल रहा है। नई बुकिंग तो हुई नहीं, जो राखी पहले से बुक थी, उसका भी सम...