वर्जीनिया, अगस्त 27 -- भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है। दोनों देश अपनी-अपनी स्थिति पर अडिग हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ आज से लागू हो गया है। इस बीच, पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गहरी दोस्ती इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है। 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के बावजूद, श्रृंगला को भरोसा है कि दोनों देश जल्द ही एक पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौता कर सकते हैं।हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप का जिक्र श्रृंगला का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगा दिया है, जिसका असर भारत के कई क्षेत्रों पर पड़ सकता है। 'हाउडी मोदी' ...