अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। धान की फसल कटने के साथ ही अब गेहूं की बुवाई तेज हो गई है। कृषि विभाग के राजकीय बीज भंडारों के साथ ही राष्ट्रीय बीज निगम एवं सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में गेहूं, जौ, सरसों, चना एवं मटर का बीज 50 फीसदी की छूट पर दिया जा रहा है। मौके पर ही सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। सरसो मिनी किट लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। संयुक्त कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि गेहूं के प्रमाणित बीज की विक्रय दर 4680 रुपये प्रति कुंतल है। यह बीज 50 प्रतिशत की छूट पर 2340 रुपये प्रति कुंतल उपलब्ध कराया जा रहा है। चना की विक्रय दर 10320 रुपये है, जिसे 50 प्रतिशत छूट बाद 5160 रुपये प्रति कुंतल एवं सरसों की विक्रय दर 10847 प्रति कुंतल को सब्सिडी देने के बाद 5424 ...