चित्रकूट, अक्टूबर 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में पीसीएस प्री की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई। आठ केन्द्रों में सुरक्षा के सख्त पहरे में परीक्षाओं का आयोजन हुआ। सख्ती के चलते 50 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोंड दी। पहली पाली में 1833 व दूसरी पाली में 1845 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। डीएम व एसपी ने भी कई केन्द्रों में पहुंचकर जायजा लिया। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ। जिले में निर्धारित आठ केन्द्रों में 3672 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। सुबह से ही केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। निर्धारित समय से पहले ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे। आसपास के जनपदों के ज्यादातर अभ्यर्थी अपने निजी वाहनों से पहुंचे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा का सख्त पहरा रहा। किसी भी व्यक्त...