नई दिल्ली, मई 14 -- यूपी में कानपुर की कलक्टरगंज गल्लामंडी में मंगलवार को लगी भीषण आग में 150 दुकानें राख हो गईं। आग के बाद हुए धमाकों से आसपास के लोग घरों को छोड़कर नीचे उतर आए। पहला धमाका 2:51 बजे केमिकल के ड्रम में हुआ। पहले तो लोग समझ ही नहीं सके कि क्या हुआ। जब लोग घरों से बाहर निकले तो धुआं उठता देखा। पहला धमाका होने के आधे घंटे के अंदर एक के बाद एक करीब 12 धमाके हुए जिससे आसपास के लोग दहल गए। शाम 5:30 बजे अंतिम धमाका हुआ जिससे घटनास्थल पर जमा लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस तरह कुल 13 धमाके हुए। आग की लपटें आसमान में 50 फीट तक ऊपर उठ रही थीं। लगातार हो रहे धमाकों के चलते आसपास की 14 बिल्डिंगों से लोग परिवार संग नीचे उतर आए। आग ने तीन पीढ़ियों से जमे रोजगार को उजाड़ दिया। आग का तांडव कुछ ठंडा पड़ने के बाद दुकानदार अपना बचाखुचा माल, खात...