बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 6, नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी में बुधवार को प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों और वरीय शिक्षकों के बीच टैबलेट का वितरण किया गया। बीईओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि टैबलेट का वितरण प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों के तहत आनेवाले विद्यालयों में किया जाना है। पहले दिन 50 स्कूलों को वितरण किया गया। गुरुवार और शुक्रवार को भी टैबलेट का वितरण किया जाएगा। टैबलेट विकास मद से प्राप्त है, और इनमें सिम लगाने का निर्देश भी दिया गया है। बीइओ ने बताया कि इस तकनीकी सुविधा से विद्यालयों की गतिविधियों की निगरानी जिला और राज्यस्तर तक संभव होगी। इसके अलावा शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया भी डिजिटल हो जाएगी। जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। बच्चों की उपस्थिति में ...