चतरा, मई 24 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीएन प्रसाद द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, मुखिया एवं कर्मियों का स्वागत के पश्चात बैठक कि कार्यवाही प्रारंभ की गई। स्वास्थय विभाग के अंतर्गत मलेरिया एवं फाइलेरिया उन्मुलन अभियान पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वास्थय नीति अंतर्गत फाइलेरिया उन्मुलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दो सा...