लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाताओं को वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों की प्रगति की मंगलवार को समीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम से फॉर्म वितरण की जानकारी ली। ऐसे 13 जिले जहां पर अभी तक 50 प्रतिशत से कम गणना प्रपत्र बांटे गए हैं, उन्हें चेतावनी दी कि वह काम में तेजी लाएं। सीईओ ने गणना प्रपत्रों के वितरण की धीमी गति पर जिन 13 जिलों को चेतावनी दी उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, महोबा, कानपुर देहात, आगरा, उन्नाव, जौनपुर, अमरोहा, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया व रायबरेली शामिल है। वहीं पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 15.44 करोड़ मतदाताओं में से 9.38 करोड़ मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटा गया है यानी अभी तक 60 प्रतिशत मत...