सीवान, फरवरी 7 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के 50 प्रतिशत से कम बच्चों का अपार कार्ड बनाने वाले निजी स्कूलों के हेडमास्टर से शो-कॉज किया गया है। 66 ऐसे स्कूल है, जो इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इस आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं समग्र शिक्षा अभियान ने हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में उन्होंने बताया है कि बच्चों का आपार कार्ड बनवाने और कम से कम 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का विभाग के निर्देश दिया गया था, जो पूरा नहीं हो सका है। इससे प्रतीत होता है कि कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। उन्हें दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने एवं निर्णय लिए जाने तक सभी बच्चों का अपार कार्ड शत-प्रतिशत बन जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही गई है। इधर डीपीओ के चेतावनी के बाद न...