भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गेहूं व दलहन-तिलहन की बीज के किसान परेशान हैं और वह प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक बीज के लिए चक्कर लगा-लगाकर परेशान हैं। बीज आपूर्ति कंपनियां भारी मांग के आगे जरूरत भर का बीज आपूर्ति करने में हांफ रही हैं तो वहीं दूसरी जिले में कृषि विभाग भी किसानों को उपलब्ध बीज को भी उपलब्ध कराने में पिछड़ रहा है। आलम ये है कि बीज वितरण की समय सीमा खत्म होने में महज चार दिन का समय रह गया है और अब तक किसानों को उनकी जरूरत या यूं कह लें निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 50 प्रतिशत बीज भी नहीं मिल सका है। अब तक 8646.46 क्विंटल ही बीज मिल सका है किसानों को जिला कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 नवंबर तक जिले के किसानों के बीच 17096.80 क्विंटल बीज का वितरण करना है। जिसकी तुलना में 26 नवंबर तक जिले को विभ...