गढ़वा, अक्टूबर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में फर्नीचर बाजार में भी चहल पहल बढ़ गया है। धनतेरस को देखते हुए कई ब्रांडेड कंपनियों के साथ-साथ लोकल फर्नीचर प्रोडक्ट शो-रूम में आकर्षक ऑफर के साथ 30 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। डिस्काउंट देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। बाजार में सोफा सेट, बेड रूम सेट, अलमारी, पलंग, मेट्रेस, डाइनिंग टेबुल व कुर्सियां सहित अन्य फर्नीचर के कई नये मॉडल बाजार में उतारे गये हैं। उसके अलावा घर के इंटीरियर लूक देने के लिए मार्बल डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन पसंद की जा रही है। सोफा पर भी अलग-अलग मॉडल के सोफा की एडवांस बुकिंग हो रही है। उसमें सोफा लाउंचर, सोफा सह बेड व एल शेप सोफा को घर तथा होटलों के लिए पसंद किया जा रहा है। दुकानों व ऑफिस के लिए अलमारी, इलेक्ट्रॉनिक्स सेफ, सोफा, च...