लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसल चना, मटर, मसूर, सरसों व गेहूं बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे। सभी राजकीय बीज भंडारों पर बीज उपलब्ध है। किसान अपनी जरूरत भर का बीज प्राप्त कर लें। एक किसान को अधिकत दो हेक्टेयर के लिए दिया जाएगा। उधर जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बीज गोदामों के साथ निजी दुकानों पर बिकने वाले बीज की गुणवत्ता की जांच के लिए सैम्पल भरे। कुल 75 सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ताया कि चना, मटर , मसूर , सरसों और गेहूं बीज सभी राजकीय बीज भंडारों पर पहुंच गया है। किसानों को निर्धारित मूल्य पर 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जा रहा है। पीओएस मशीनों से बीज वितरण किया जा रहा है। अनुदान की धनराशि कम करके किसानों को बीज बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताय...