पाकुड़, जून 3 -- हिरणपुर। प्रखंड क्षेत्र के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण की शुरुआत मंगलवार को लैम्प्स परिसर से की गई। बीडीओ टुडु दिलीप, डीसीओ चंद्रजीत खलगो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इशहाक अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान कुल 8 किसानों के बीच बीज भी बांटा गया। बीडीओ ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि ससमय पर किसानों को धान का बीज उपलब्ध किये जाने से उन्हें खेती में लाभ मिलेगा। उधर बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सरकार ने ठीक समय पर बीज उपलब्ध कराया है। ये हेमंत सोरेन सरकार की अच्छे कार्य का नतीजा है। सरकार किसानों की बेहतरी के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। उसके साथ ही समय पर बीज उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रही है। उधर लैंपस के सचिव लखन कुमार ने बताय...